Mahashivratri is here, so on the occassion let's check out here the complete secret of Shiv Linga. Linga means mark or symbol which points to an inference. As per Puran, the foremost linga is devoid of smell, colour, taste etc and is spoken of as prakriti, or Nature itself. It signifies the creation is affected by the union of Prakriti and Purusha .
शिव के असंख्य स्वरूपों की पूजा भक्त करते है, उनके इन्हीं रूपों में विशेष है शिवलिंग.. शिवलिंग को ब्रम्हांड का प्रतिरूप माना गया है साथ ही धार्मिक ग्रंथों के आधार पर पदार्थ और ऊर्जा के मिश्रित रूप है.. भगवान शिव और देवी शक्ति के आदि अनादी एकल रूप जो पुरुष स्त्री की समानता को दर्शाता है का प्रतीक माना गया है ।